तीन फर्मों को मिले मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा के दस-दस लाख रुपए के चेक
मेरठ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शुक्रवार को तीन फर्मों के उत्तराधिकारियों को दस-दस लाख रुपए के चेक वितरित किए गए। राज्य कर अधिकारियों ने व्यापारियों से जीएसटी में पंजीकरण कराने की अपील की।
मंगल पांडे नगर स्थित राज्य कर विभाग भवन में चतुर्थ तल पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर मेरठ हरिनाथ सिंह ने मेरठ की तीन फर्मों के उत्तराधिकारियों को दस-दस लाख रुपए के चेक वितरित किए। एपी ट्रेडर्स मेरठ के नामित उत्तराधिकारी चेतन प्रकाश, पारस पब्लिकेशन्स एण्ड प्रिंटिंग सोल्यूशन मेरठ के नामित उत्तराधिकारी प्रमोद गर्ग एवं कुंज एण्टरप्राईजेज मेरठ की नामित उत्तराधिकारी बबीता को यह चेक दिए गए।
उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर विकम अजीत ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी जीएसटी में पंजीकरण कराए। पंजीकृत व्यापारी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नॉमिनी को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस अवसर पर अपर आयुक्त रविराज प्रताप मल्ल, संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा, अमित कुमार पाठक, सुजित कुमार जायसवाल, बिजेन्द्र अग्रवाल, अरुण वशिष्ठ, विजय आनन्द अग्रवाल, विष्णुदत्त पराशर, विनेश जैन आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।