तीन दिवसीय रामायण नाट्योत्सव का सीता स्वयंवर का मंचन के साथ समापन
- अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में हो रहा था आयोजन
मुरादाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रामायण नाट्योत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मंजरी लोक नाट्य कला संस्था द्वारा विकसित पंडित के निर्देशन में सीता स्वयंवर का बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण मंचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, उप्र राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन डाॅ. विशेष गुप्ता, मदन कबीर, अनीता गुप्ता, सुरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रामायण नाट्योत्सव के स्थानीय समन्वयक एवं भारत विख्यात रामलीला निर्देशक डा. पंकज दर्पण अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ये पूरा आयोजन अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डाॅ. लवकुश द्विवेदी के मार्ग दर्शन में चल रहा है। समापन समारोह में सभी कलाकारों, निर्देशकों, श्रीराम सेवा में लगे समाजसेवियों तथा वालन्टियर्स का सम्मान भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /निमित /सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।