आकाशीय बिजली गिरी, तीन की माैत, 18 झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली गिरी, तीन की माैत, 18 झुलसे


आकाशीय बिजली गिरी, तीन की माैत, 18 झुलसे


कौशांबी, 09 जुलाई (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को मंझनपुर तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। 18 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंझनपुर के लोधन का पूरा एवं धवाड़ा गाव में महिलाएं खेत में सामूहिक रूप से धान की फसल की रोपाई कर रही थी। मंगलवार शाम चार बजे के करीब अचानक गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान भी महिलाएं खेत में धान की रोपाई करती रही। इसी दौरान तेज आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में महिला उर्मिला देवी (47), रानी देवी (18) और शिवा कान्त (12) की मौत हो गई। वहीं, मैहर देवी, फूलन देवी, कविता, नन्दा, लक्ष्मी, विमला देवी, पूनम देवी, सोनम, शकुंतला, सोनालिका, रामरति, नीलम देवी, मिररी देवी, माधुरी देवी, साधना, ललिता झुलस गयी। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने सूचना पर तत्काल मदद करते हुए एंबुलेंस के जरिये झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनमें कई की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से हालचाल लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story