तीन अप्रैल को मुरादाबाद आएंगे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
मुरादाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश चुनावी मोर्चा संभालने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तैयार हैं। अमित शाह 03 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन वे मुरादाबाद आएंगे और पहले व दूसरे चरण में सम्पन्न होने वाले चुनाव को लेकर 17 लोकसभा सीटों के लिए अहम बैठक करेंगे। इसमें पहले और दूसरे चरण की सीटें शामिल हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में जनसभा करके पश्चिमी उप्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार का शुभारंभ कर चुके हैं। 06 अप्रैल को पीएम मोदी की दूसरी रैली सहारनपुर में प्रस्तावित है। इसके बाद नरेन्द्र मोदी की मुरादाबाद लोकसभा में भी रैली प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।