तीन एडवांस्ड लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस समेत मुरादाबाद को मिलेगी पंद्रह 15 नई एम्बुलेंस

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। तीन एडवांस्ड लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस समेत मुरादाबाद को शीघ्र ही पंद्रह नई एम्बुलेंस मिलेगी। इनमें से एक एएलएस मुरादाबाद पहुंच चुकी है, जबकि तीन सामान्य एम्बुलेंस आई हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि जरूरत वाले एम्बुलेंस के तय रेस्पांस टाइम में पहुंचने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया है।
वर्तमान में मुरादाबाद में 30 सामान्य व 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एम्बुलेंस चल रही हैं। इनमें से कई गाड़ियां साढ़े चार लाख किलोमीटर चलने का मानक पूरा कर चुकी हैं। ऐसे में विभाग ने इन्हें बदलने के लिए डिमांड भेजी थी। अब तक जिले में जो नई एम्बुलेंस आई हैं, उनके रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। जल्द ही शेष 11 एम्बुलेंस भी मुरादाबाद पहुंचेगीं। सभी का रजिस्ट्रेशन व अन्य मानक पूरे करने के बाद इन्हें ऑनरोड किया जाएगा। इससे दुर्घटना व प्रसव की स्थिति में लोगों को जिला अस्पताल पहुंचने में बहुत आसानी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल