आईआईटी कानपुर में शुरु हुई 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट
- 23 आईआईटी के 1329 प्रतिभागी स्पोर्ट्स मीट में कर रहे हैं प्रतिभाग
कानपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। देश भर की आईआईटी के बीच एकता और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाता है। इस बार 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट कानपुर आईआईटी में गुरुवार को शुरु हुई। इस मीट में 23 आईआईटी के 1329 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जो अपने खेल के जरिये अपना हुनर दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता सहयोग और सौहार्द का एक रोमांचक सप्ताह भी पेश करेगी। इस वर्ष की मीट में विविध प्रकार के कार्यक्रमों के साथ, आईआईटी समुदाय की सच्ची भावना को प्रदर्शित किया जाएगा, जो टीम वर्क, दृढ़ता और खेलों में उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने आज 29वें इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया, जो खेल भावना और सौहार्द के एक जोशीले उत्सव की शुरुआत है। यह आयोजन 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा। 23 आईआईटी का प्रतिनिधित्व करने वाले 1329 प्रतिभागियों के साथ, इस साल की मीट असाधारण प्रतिभा और टीम भावना को उजागर करने के लिए तैयार है। इस खेल प्रतियोगिता में 10 स्पर्धांँ शामिल हैं, जिनमें फुटबॉल (पुरुष), वॉलीबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष), क्रिकेट (पुरुष), टेनिस (पुरुष), स्क्वैश (पुरुष), बैडमिंटन (पुरुष और महिला), टेबल टेनिस (पुरुष और महिला) और एथलेटिक्स (पुरुष और महिला) शामिल हैं। इस वर्ष शतरंज (मिश्रित) को एक प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों की भागीदारी भी शामिल है, जो समावेशिता और विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार बताैर मुख्य अतिथि थे। उनके साथ, आईआईटी कानपुर के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। जिनमें प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर; उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण; छात्र मामलों के डीन प्रो. प्रतीक सेन; इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट के संयोजक और चेयरमैन प्रो. इंद्र शेखर सेन और इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट के सह-संयोजक प्रो. आदित्य केलकर शामिल थे। मेजर गोविंद सिंह, सेना मेडल, भारतीय सेना के जेसीओ सदस्य और कई प्रतिष्ठित संकाय, कर्मचारी और छात्र भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत प्रवीण कुमार और प्रो. मणींद्र अग्रवाल के नेतृत्व में ध्वजारोहण से हुई, जो इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी आईआईटी की एकता का प्रतीक था। प्रत्येक आईआईटी की टुकड़ियों की एक भव्य मार्च पास्ट समारोह का मुख्य आकर्षण थी, जो आईआईटी समुदाय को परिभाषित करने वाली सहयोग और एकता की भावना का प्रतिनिधित्व करती थी। राजपुताना राइफल्स बैंड ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से समारोह को और समृद्ध किया। कैंपस स्कूल के छात्रों ने भी पारंपरिक पोशाक पहनकर मार्च में भाग लिया, जिसमें सभी आईआईटी की सांस्कृतिक विविधता और विरासत का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट के विजेता आईआईटी रोपड़ रहे, जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद आईआईटी कानपुर दूसरे स्थान पर और आईआईटी खड़गपुर तीसरे स्थान पर रहा।
2020 टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता और 2022 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार ने कहा कि खेलों ने मुझे सिखाया है कि हर रुकावट आगे बढ़ने का अवसर है और हर चुनौती खुद को साबित करने का मौका है। आप सभी के लिए मेरा सीधा और सरल संदेश ये है कि कभी हार मत मानो, बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहें। सफलता का मार्ग कई चरणों की एक श्रृंखला है, प्रत्येक चरण संघर्ष की मांग करता है। लेकिन प्रत्येक कदम के साथ, आप मजबूत होते जाते हैं और अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं।
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि इंटर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है। यह सहयोग और सौहार्द की भावना का उत्सव है जो आईआईटी समुदाय को परिभाषित करता है। यह आयोजन विभिन्न आईआईटी के कर्मचारियों को एक साथ आने, मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में शामिल होने और कार्यस्थल से परे मैत्रीपूर्ण सम्बंध बनाने का अवसर प्रदान करता है। हम सभी प्रतिभागियों को खेलों का आनंद लेते हुए और स्थायी यादें बनाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।