29 वें दीक्षांत समारोह एवं बुविवि के स्वर्ण शताब्दी वर्ष के लोगो का हुआ अनावरण

WhatsApp Channel Join Now
29 वें दीक्षांत समारोह एवं बुविवि के स्वर्ण शताब्दी वर्ष के लोगो का हुआ अनावरण


झांसी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 29 वाँ दीक्षांत समारोह 23 अक्टूबर 2024 को निश्चित हुआ है। आयोजन हेतु कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेप ने कार्यक्रम का आधिकारिक लोगो जारी किया। इसके साथ ही इस वर्ष स्थापना तिथि से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का स्वर्ण शताब्दी वर्ष भी प्रारंभ हो गया है।

इसका लोगो भी कुलपति द्वारा जारी किया गया। कुलपति ने इस अवसर पर बताया कि स्वर्ण शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनेक सामाजिक सरोकारों के साथ ही शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। हम नेक ए प्लस प्लस के साथ स्वर्ण शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य स्वर्ण शताब्दी वर्ष में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मानकों में उत्कृष्टा हासिल करना है। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, प्रो एसपी सिंह, प्रो आरके सैनी, प्रो एमएम सिंह, प्रो डीके भट्ट, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अचला पांडे, डॉ कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story