उत्तर प्रदेश में खरीदा गया 28794.26 मीट्रिक टन बाजरा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में खरीदा गया 28794.26 मीट्रिक टन बाजरा


लखनऊ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में अब तक 28794.26 मीट्रिक टन बाजरा और 2846.75 मीट्रिक टन मक्का की खरीद कर ली है। इस वर्ष समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से बाजरा और 2090 रुपये प्रति कुन्तल की दर से मक्का की खरीद की जा रही है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 2265.35 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है। बाजरा की खरीद जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में की जा रही है।

मक्का की खरीद जनपद बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फर्रूखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story