मेरठ में 27 अपराधियों को किया गया जिला बदर
मेरठ, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने बुधवार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने 27 अपराधियों को जिला बदर कर दिया।
योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिला प्रशासन ने मेरठ में अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने 27 अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी जनपद में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्हें जिले से बाहर करने का आदेश दिया गया है। अगर आदेश जारी होने के बाद भी अपराधी जिले को नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि देहात क्षेत्र से विभिन्न अपराधों में लिप्त 27 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिसमें जिला बदर होने वालों में अंकुश उर्फ बवंडर, अनुराग सिवाच, दानिश, चिराग उर्फ घोलू, इंद्र उर्फ देव आदि बदमाश शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।