सीएसए में चार अक्टूबर को होगा 26वां दीक्षांत समारोह,तैयारियां तेज
कानपुर, 17 अगस्त(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का 26वां दीक्षांत समारोह चार अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ है। इसकी अध्यक्ष प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। यह जानकारी शनिवार को सीएसए के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाले 26वां दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। दीक्षांत समारोह को भव्य रूप देने के लिए 19 समितियों का गठन हो गया है। सभी समितियां अपनी-अपनी तैयारियाें में जुटी हुई हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पी.के.उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।