गायत्री परिवार के कार्यक्रम मे 255 रक्त दानियों ने किया रक्त दान
सुल्तानपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार की अगुवाई में नगर के एक मैरिज लान में किया गया, जिसमें दर्जन भर से अधिक समितियों ने 255 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में प्रतिभाग किया। इस शिविर में 4 ब्लड बैंकों ने केजीएमयू ने 120 ,जिला ब्लड बैंक 81, गोमती ब्लड बैंक ने 33 तथा प्रतापगढ़ ब्लड बैंक ने 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
शिविर में गायत्री परिवार अम्बे दल,एन्टी युवा करप्शन,राष्ट्रीय सामजिक संघ, गोमती मित्र मंडल,भारत विकास परिषद, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ,यूनिक फाउंडेशन ,सुल्तानपुर नर्सिंग की टीम, सीआरपीएफ अमेठी के जवान ,औषदि विक्रेता संघ, एम आर एसोसिएशन,आर्ट ऑफ लिविंग ,जायसवाल समाज, नवदुर्गा,रोटरी क्लब,सियाने हैदर कोर्रार वेलफेयर एसोसिएशन आदि समितियों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।।
शिविर का शुभारंभ विधायक राज बाबू उपाध्याय,प्रधानाचार्य सलिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा आर ए वर्मा ने दीप प्रज्ज्वल करके किया।।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे डीआईजी आरटीसी राश बिहारी सिंह ने कहा रक्तदान महादान है युवाओ को इससे जुड़ना चाहिए।।
एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा एक रक्तदान चार की जान बचाता है।डीआईजी जीसी सीआरपीएफ त्रिसुंडी ने आर पी पाण्डेय ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया।
मुख्य रूप से सीएमएश यस के गोयल,कमांडेंट दीपक ,नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,डॉ रमेश ओझा,डॉ डी यस मिश्रा,रुद्र प्रताप सिंह मदन,डॉ ए के सिंह, डॉ सुभाष,सरदार बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह डी एम मिश्रा,डॉ रेनू मेहरोत्रा,डॉ ए पी अरोरा ,डॉ आर के मिश्रा, राकेश पालीवाल,करतार केशव यादव, शिवम, बृजेश, विपिन,बीडी मिश्रा ,नीना श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, आशीष अग्रहरि, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।।
इन्होंने परिवार के साथ किया रक्तदान,,
गुड्डू सिंह ने पत्नी सद्भावना सिंह भाई रवि तथा पुत्री श्रद्धा सिंह,राकेश सिंह पत्नी सरोज सिंह एवं पुत्र,पारितोष पत्नी सीता के साथ
सन्तप्रकाश सिंह पत्नी नीलम,अनुज अग्रहरि पत्नी कामनी अग्रहरि,आशीष ने बहन रश्मि के साथ रक्तदान किया।।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।