25 वीं बार उप्र स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष बने विनोद कुमार शर्मा
मुरादाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ मुरादाबाद की पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को नर्सिंग मैस सिविल लाइंस मुरादाबाद में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ जिला इकाई का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री डॉ हेमंत चौधरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर 25 वीं बार सर्वसम्मति से विनोद कुमार शर्मा चुने गए हैं।
डॉ हेमंत चौधरी ने बताया विनोद कुमार शर्मा लगातार 24 वर्षों से जिलाध्यक्ष चुने जा रहें हैं। इसके अलावा कार्यकारणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवान सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अमित भारद्वाज, जिला मंत्री नरेश सिंह, संगठन मंत्री नवीन दिवाकर, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन, संप्रेक्षक वासु भटनागर, प्रचार मंत्री अजय सक्सेना निर्विरोध रूप से चुने गए ।
मुख्य अतिथि के रूप में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संदीप बडोला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई कार्यक्रम में अंकुर शर्मा, अनुकूल चौहान, देवेंद्र कुमार शर्मा, सूर्यांश वेदी ,विपुल कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।