उप्र में पीपीएस से आईपीएस बने 25 अफसरों को मिली तैनाती

उप्र में पीपीएस से आईपीएस बने 25 अफसरों को मिली तैनाती
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में पीपीएस से आईपीएस बने 25 अफसरों को मिली तैनाती


लखनऊ, 29 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को पीपीएस से आईपीएस बने 25 पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। पुलिस मुख्यालय से बुधवार की देरशाम को जारी पत्र के मुताबिक, सबसे पहले कानपुर कमिश्नरेट से प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक एनटीएफ मुख्यालय, हरगोविंद को पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, राम सुरेश को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल मथुरा, मोहम्मद तारिक को पुलिस अधीक्षक रूल्स मैन्युअल मुख्यालय लखनऊ, निधि सोनकर को पुलिस अधीक्षक यूपी 112 उत्तर प्रदेश भेजा गया है।

इसी तरह सुशील कुमार को पुलिस अधीक्षक भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, देवेंद्र भूषण को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल गोरखपुर, आशुतोष त्रिवेदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, डॉ. दुर्गेश कुमार को पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ, विपुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी, पंकज को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा अयोध्या, विद्यासागर मिश्रा को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, घनश्याम को पुलिस अधीक्षक स्थापना पुलिस मुख्यालय में नवीन तैनाती मिली है।

इसके अलावा आनंद कुमार को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल लखनऊ, राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, रवि शंकर निम को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह को पुलिस अधीक्षक, एएनटीएफ ऑपरेशन, बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर, आशुतोष मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, डॉ. राजीव दीक्षित को पुलिस अधीक्षक इओडब्ल्यू मेरठ, कुंवर ज्ञानंजय सिंह को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, अरुण कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था मुख्यालय, विनोद कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय की अभिसूचना वाराणसी, नीरज कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना और सुरेंद्र तिवारी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ में नयी तैनाती मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story