बरेली में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बरेली, 7 दिसम्बर (हि.स.) । गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाही मीरगंज थानों में दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकार ड़ा दीपशिखा अहिरवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरगंज पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि थाना शाही निवासी फहीम पुत्र सलीम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के नौ सेना जाने वाले मार्ग से फरार हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से एक अदद तमंचा व 12 बोर के दो कारतूस भी बरामद किये है। आरोपी के ऊपर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी शाही, शीशगढ़ समेत नवाबगंज में भी कई मुकदमों में वांछित चल रहा था जिसके चलते आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक ओंमकार, कांस्टेबल अभिषेक, आशीष कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।