25 अगस्त से 1 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस
मुरादाबाद, 24 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर इकाई की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महानगर में 25 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
विहिप के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 25 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जन्माष्टमी के शुभ दिन ही हुई थी। उन्होंने बताया कि महानगर के 15 प्रखंडों में प्रत्येक इकाई पर बौद्धिक किए जाएंगे।
महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में हुई। इसके संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद, एसएस आपटे, मास्टर तारा सिंह थे। सन 1964 में मुंबई के संदीपनी साधनाशाला में एक सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के कई प्रतिनिधि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।