नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम में 25-26 को होगी सांसद खेल स्पर्धा

WhatsApp Channel Join Now
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम में 25-26 को होगी सांसद खेल स्पर्धा


मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, मुरादाबाद मंडल की ओर से सांसद खेल स्पर्धा 2025–26 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 25-26 दिसम्बर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में किया जाएगा। प्रतियोगिताएं जिला स्तरीय होंगी, जिनमें बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

क्रीड़ा अधिकारी सुनील सिंह ने जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार को बताया कि 25 दिसम्बर को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें अंडर-16, अंडर-17, अंडर-18, अंडर-19, अंडर-20 तथा ओपन एज ग्रुप के तहत मुकाबले कराए जाएंगे। कुछ खेलों में आयु सीमा 19 या 20 वर्ष से ऊपर निर्धारित की गई हैं। जबकि कुछ वर्गों में आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। वहीं 26 दिसम्बर को फुटबॉल, जूडो और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।

क्रीड़ा अधिकारी ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story