25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर इदरीस गिरफ्तार, जेल
- 20 साल से फरार चल रहे इदरीस पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 39 मुकदमें
मुरादाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना भगतपुर पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम ने मंगलवार को 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर इदरीस को गिरफ्तार किया है। गांव पदियानगला निवासी हिस्ट्रीशीटर इदरीस बीते करीब 20 साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 39 मुकदमें दर्ज हैं।
थाना भगतपुर के गांव पदियानगला निवासी इदरीश की भगतपुर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली है। थाना भगतपुर प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते करीब 20 वर्ष से आरोपित इदरीश कोर्ट में चल रहे मुकदमों में पेश नहीं हो रहा था। कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आरोपित हिस्ट्रीशीटर इरदीश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
आज शाम मुखबिर से सूचना मिली की इदरीश ठाकुरद्वारा कस्बे में रिश्तेदार के घर आया है। जिसके बाद एसओजी टीम और भगतपुर पुलिस ने दबिश देकर ठाकुरद्वारा से इदरीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित इदरीश ने बताया कि वह परिवार के साथ उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र के गांव पंडरी में रह रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने वास्तविक नाम से ही सितारगंज में रह रहा था या नाम बदल कर और अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था, इसकी जांच की जा रही है। देर शाम आरोपित हिस्ट्रीशीटर इदरीश को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।