स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने किया रक्तदान
- जागरूकता गोष्ठी में रक्तदान में भागीदारी बढ़ाने पर जोर
मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और सवर्ण आर्मी के संयोजन में नगर के मिशन कम्पाउंड स्थित एक हास्पिटल एवं ब्लड बैंक में रक्तदाता जागरूकता गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि उपचिकित्साधिकारी डॉ. सुदीप सिंह ने लोगों से रक्तदान में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रबंधक अतिन गुप्ता ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अस्पताल परिसरों में पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने रक्तदान के गुण, दोष और रक्तदान के प्रति लोगों में छिपी भ्रान्तियों की जानकारी दी। गोष्ठी को हास्पिटल की अधिष्ठाता डॉ. मृदुला जायसवाल, व्यापारी नेता संतोष गोयल, अनिल यादव ने भी संबोधित किया।
गोष्ठी के पश्चात प्रारंभ हुए रक्तदान शिविर मे 24 लोग रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आलोक मिश्र, सौरभ सेठ, राहुल कसेरा, कार्तिक पांडेय, अमृतांशु राज, शांतनु सिंह, अतुल मेहरोत्रा, अतिन गुप्ता, कृष्णकांत मिश्र, अजय कुमार दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, नूतन सिंह, धीरज कुमार, रुद्रेश, पवन पांडेय, आदित्य जायसवाल, विमल कुमार सेठ, वैभव शुक्ल, शिव कुमार शुक्ल, देवेश शुक्ल आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।