कुटटू की पकौड़ी खाने से गांव के 23 लोग बीमार

कुटटू की पकौड़ी खाने से गांव के 23 लोग बीमार
WhatsApp Channel Join Now
कुटटू की पकौड़ी खाने से गांव के 23 लोग बीमार


कुटटू की पकौड़ी खाने से गांव के 23 लोग बीमार






















मुरादाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। फूड प्वाइजनिंग के शिकार 23 लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इन सभी लोगों ने महाशिवरात्रि का व्रत के लिए गांव की एक दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। बताया जा रहा है कि उसे खाने वाले सभी लोग बीमार हो गए।

डिलारी ब्लॉक के गांव दोराजपुर के 23 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के कारण शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की सुबह तक अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

तीमारदारों ने बताया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि का व्रत के लिए गांव में बनी एक दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। देर शाम उसकी पकौड़ी बनाकर सभी ने खाई थी। रात लगभग 10 बजे से हर परिवार में एक-दो लोगों की तबीयत खराब होने लगी। जिन लोगों की तबीयत खराब हुई थी, उन्होंने जी घबराना, पेट में दर्द होने की समस्या बताई।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि सभी मरीज फूडप्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए यहां पर लाया गया है। सभी की हालत में अब सुधार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story