देश के 22 ट्रिपल आईटी के खेल महोत्सव में 1749 लोग शामिल होंगे

देश के 22 ट्रिपल आईटी के खेल महोत्सव में 1749 लोग शामिल होंगे
WhatsApp Channel Join Now
देश के 22 ट्रिपल आईटी के खेल महोत्सव में 1749 लोग शामिल होंगे


--कुल 1353 पदक (451 स्वर्ण पदक, 451 रजत पदक और 451 कांस्य

प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में राष्ट्रीय खेल महाकुम्भ का आयोजन 9 मार्च से है। जिसमें भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित कुल 22 ट्रिपल आईटी के कुल 1749 प्रतिभागी विभिन्न 15 खेलो में भाग लेंगे।

ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावाने ने वृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि झलवा परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाले इस छठे आईआईआईटी खेल महाकुम्भ में अब तक के सर्वाधिक प्रतिभागी शामिल होंगे जो एक नया कीर्तिमान है। इसमें प्रयागराज को अलग से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 9 से 12 मार्च और पहली बार आयोजित इंटर आईआईआईटी कर्मचारी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 13 से 15 मार्च तक किया गया है।

निदेशक ने बताया कि, स्टूडेंट्स मीट के लिए कुल 1633 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 1315 लड़के, 274 लड़़कियां और 44 अधिकारी शामिल हैं। यह संख्या ट्रिपल आईटी कांचीपुरम द्वारा आयोजित पिछले खेल समारोह की तुलना में 41.7 प्रतिशत की वृद्धि है। प्रयागराज के अलावा 21 ट्रिपल आईटी में जबलपुर (एमपी), कांचीपुरम (टीएन), कुरनूल (एपी), ग्वालियर (एमपी), धारवाड़ (केए), कल्याणी (डब्ल्यूबी), ऊना (एचपी), त्रिची (टीएन), सूरत (जीजे), पुणे शामिल हैं। (एमएच), रांची (जेएच), नागपुर (एमएच), लखनऊ (यूपी), कोटा (आरजे), कोट्टायम (केएल), गुवाहाटी (एएस), भोपाल (एमपी), अगरतला (टीआर), वडोदरा (जीजे), रायचूर (केए), मणिपुर (एमएन) (आईआईआईटी भागपुर (बीआर), श्रीसिटी (एपी) और सोनीपत (एचआर) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार कर्मचारी स्पोर्ट मीट में 6 ट्रिपल आईटी अर्थात् जबलपुर, कांचीपुरम, कुरनूल, नागपुर, रांची और लखनऊ के 116 कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर एस.एन सिंह, निदेशक एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर, प्रोफेसर भारतेंदु के सिंह, निदेशक आईआईआईटीडीएम जबलपुर, प्रो.एमवी कार्तिकेयन, निदेशक आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम और प्रो. डीवीएल एन सोमयाजुलु, निदेशक आईआईआईटीडीएम कुरनूल के अलावा अभिन्न श्याम गुप्ता, ओलंम्पियन बैडमिंटन, संजीव राजपूत, पूर्व-ओलम्पियन निशानेबाज और भारत में जिम्नास्टिक के दिग्गज डॉ. यूके मिश्रा रहेंगे।

इस दौरान एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, स्क्वैश और टग ऑफ वॉर सहित 15 विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। कुल 1353 पदक (451 स्वर्ण पदक, 451 रजत पदक और 451 कांस्य) वितरित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में प्रो. ओ.पी व्यास डीन इंफ्रास्ट्रक्चर, डॉ सतीश सिंह कुलसचिव, डॉ बी शांतिभूषण खेल प्रभारी एवं डॉ पंकज मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story