नगर निगम के 22 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की गई नौकरी

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के 22 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की गई नौकरी


- 21 सफाई कर्मचारियों का एक माह का काटा गया वेतन

- जोन से हटाए गये जेडएसओ और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक

कानपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विकास कार्यों को गति दी जा रही है तो वहीं नगर निगम सफाई अभियान पर विशेष बल दे रहा है। इसके बावजूद कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शुक्रवार को लापरवाह 22 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को तत्काल नौकरी से हटाने का निर्देश जारी कर दिया। इसके अलावा 21 स्थाई सफाई कर्मचारियों का एक माह का वेतन काटा गया। इतना ही नहीं जोन के जेडएसओ और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को भी हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।

सीसामऊ विधानसभा के जोन चार के वार्ड चार ग्वालटोली से शिकायतें मिल रही थी कि सफाई कार्य नियमित नहीं हो रहा है, जिससे इलाके में गंदगी व्याप्त है। इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने औचक निरीक्षण कर दिया और मौके पर जेटीएन सर्विसेज प्रा.लि. द्वारा लगाए गये 22 आउटसोर्स सफाई कर्मचारी नदारद पाये गये। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित कंपनी को निर्देश दिया कि इन सभी को तत्काल हटा दिया जाये और उनकी जगह पर दूसरे कर्मचारियों की आपूर्ति की जाये। यही नहीं निरीक्षण के दौरान 21 नियमित सफाई कर्मचारी भी गायब मिले। इस पर नगर आयुक्त ने इन सभी का एक माह का वेतन काटने का निर्देश दे दिया।

नगर आयुक्त ने कहा कि मैं, समय-समय पर औचक निरीक्षण करुंगा। इसलिये कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने कार्य करने के तरीकों में बदलाव करना होगा। वहीं नगर आयुक्त ने सफाई कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने वाले जोन के जेडएसओ श्रीराम चौरसिया और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सच्चिनांद को जोन से हटाकर मुख्यालय में संबद्ध कर दिया। एक ही जोन में नगर आयुक्त की सख्त कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story