पेटीएम के जरिये पेट्रोल पंप मालिक से 22 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

पेटीएम के जरिये पेट्रोल पंप मालिक से 22 लाख ठगे, दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पेटीएम के जरिये पेट्रोल पंप मालिक से 22 लाख ठगे, दो गिरफ्तार


- 10 लाख रुपये की हुई बरामदगी

कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। कानपुर में पेटीएम के जरिए पेट्रोल पंप मालिक से 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही पेट्रोल पंप के शातिर कर्मचारी थे और उनके पास से 10 लाख रुपये की बरामदगी भी हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त अपराध मनीष सोनकर ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर के थाना बर्रा निवासी रामनरेश अवस्थी का मंधना बिठूर रोड पर नीलम पेट्रोल पंप है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खाते से 22 लाख रुपये की हेराफेरी हो गयी है। 27 जनवरी को पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कारवाई करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने छानबीन शुरू करी तो पता चला कि उनके पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी हरिओम पाल और अन्नू पाल ने ही 22 लाख की हेराफेरी की है।

एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि पेट्रोल पंप में लोग पेट्रोल डलाने जाते हैं और पेटीएम का बारकोड स्कैन कर पेमेंट कर देते हैं। जिसमें पेटीएम का मर्चेंट अकाउंट होता है, उसका एक्सिस मालिक से लेकर धीरे धीरे सारा पैसा हरिओम और अन्नू अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता रहा और करीब 22 लाख का चूना लगा दिया। पेट्रोल पंप में जब ऑडिट की गई तो खाते में इतनी बड़ी रकम के गायब होने से पेट्रोल पंप मालिक के होश उड़ गए।

मनीष सोनकर ने यह भी बताया कि आरोपी हरिओम ने करीब 12 लाख रुपये और अन्नू ने करीब 10 लाख रुपये गबन किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद दोनों के पास से कुल 10 लाख रुपये बरामद हुआ है जो कि उनके एकाउंट में है, जिसको सीज कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story