22 जनवरी को पूरी होगी 500 वर्षों की तपस्या

22 जनवरी को पूरी होगी 500 वर्षों की तपस्या
WhatsApp Channel Join Now
22 जनवरी को पूरी होगी 500 वर्षों की तपस्या








- उप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने घर-घर बांटे श्रीराम जन्म भूमि से आए अक्षत

मुरादाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि से आए अक्षत (चावल) गुरूवार को मंडी चौक, बर्तन बाजार, दिनदारपुरा और आसपास के क्षेत्र में वितरित किए। व्यापारियों ने प्रत्येक घर में मिले लोगों से 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन लोगों से अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आहवान किया और अपने-अपने घरों को फूलों व लाइटों से सजाने के लिए कहा। इस दौरान लोगों ने भी व्यापारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। सभी लोगों ने 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की बात कही।

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आहवान किया है कि 22 जनवरी को घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएं, अतः हमें इसका पालन करना हैं। 22 जनवरी को 500 वर्षों की तपस्या पूरी होगी।

इसमें अमित गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अंकित रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, पवन, सचिन गुप्ता, प्रियम गुप्ता, सलन रस्तोगी, राघवेंद्र जोशी, महेश दिवाकर, शिवम, अपूर्व आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story