श्री हनुमान मंदिर में स्थापित की जाएगी 22 फिट लंबी गदा

श्री हनुमान मंदिर में स्थापित की जाएगी 22 फिट लंबी गदा
WhatsApp Channel Join Now
श्री हनुमान मंदिर में स्थापित की जाएगी 22 फिट लंबी गदा


रायबरेली,15 जून(हि.स.)। भव्य श्री हनुमान मंदिर में 22 फिट लंबी और 700 किलो की गदा स्थापित की जाएगी। गुजरात में बनी इस गदा को तकरीबन 18 करीगरों की टीम ने 45 दिन में तैयार किया है। शनिवार को यह गदा गुजरात से महराजगंज के गजनीपुर गांव पहुंची। जहां देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

उल्लेखनीय है कि महराजगंज के गजनीपुर में कष्टभंजन देव धाम की स्थापना गांव के ही श्री हनुमान भक्त रामकुमार यादव द्वारा की गई है, जहां भव्य श्री हनुमान मंदिर बनाया गया है। जहां कष्टभंजन हनुमान जी महाराज की एक विशाल मूर्ति स्थापित है। मंदिर तैयार होने के बाद इसके मुख्य द्वार पर दो बड़े कलश के साथ एक अद्भुत गदा स्थापित किया जाना है। इस गदा को गुजरात में बनवाया गया है, जहां 45 दिन में 18 कारीगरों के कड़े परिश्रम के बाद दो कलशों के साथ अद्भुत गदा बनकर तैयार हुई। गदा का वजन 7 कुंतल तथा लंबाई 22 फीट बताई गई है, जिसे गजनीपुर गांव के कष्टभंजन धाम के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा।

हनुमान जी महाराज के इस भव्य मंदिर को फूल पत्तियों से सजाया गया है। रविवार को पंडितों द्वारा हवन पूजन अनुष्ठान के बाद हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा। गदा की सुंदरता बढ़ाने के लिए करीगरों ने इस पर सिल्वर कलर से रंग रोगन किया गया है। गदा को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story