उप्र में 22 चकबन्दी अधिकारी निलम्बित, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र में 22 चकबन्दी अधिकारी निलम्बित, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में 22 चकबन्दी अधिकारी निलम्बित, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही करते हुए शासन ने 2023-24 में अब तक 22 चकबन्दी अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। इसके अलावा 04 चकबन्दी अधिकारी को पदच्युति व 01 चकबन्दी अधिकारी को उसके मूल पद पर प्रत्यावर्तित करते हुए 40 अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त जी०एस० नवीन कुमार ने तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी, मेरठ सम्प्रति सन्तकबीरनगर प्रभाकर सेवा से पदच्युति कर दिया है। इन्होंने वन विभाग की भूमि पर निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया था।

इसके अलावा ग्राम बिसौला व फिरोजपुर में अनियमितताओं के लिये दोषी अधिकारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ०आई०आर०) दर्ज कराने एवं ग्रामसभा की ऐसी भूमि, जिस पर चकबन्दी अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया है, जबकि उन्हें प्रारम्भिक स्तर से कोई स्वत्वाधिकार प्राप्त नहीं था, को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी व जिला उप संचालक चकबन्दी मेरठ को दिये गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story