संपूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
मेरठ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बची हुई शिकायतों को तय समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
मवाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 11 शिकायतों को सुनकर 22 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण करें। लोगों की शिकायतों को जानने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस एक बेहतर प्लेटफार्म है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकंबदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 111 शिकायती पत्र आए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।