उप्र में 22 अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को मिली पदोन्नति

उप्र में 22 अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को मिली पदोन्नति
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में 22 अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को मिली पदोन्नति


लखनऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज विभाग में कार्यरत 22 अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर पदोन्नति प्रदान की है। यह पदोन्नति वेतन बैण्ड-03 के अंतर्गत वेतनमान रुपये 15600-39100, ग्रेड-पे रुपये 5400 में प्रदान की गई है।

पंचायती राज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है उनमें इन्द्र नारायण सिंह, नन्दलाल, रतन कुमार, यावर अब्बास, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार त्यागी, वाचस्पति झां, अविनाश कुमार, आलोक कुमार शर्मा, आलोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार मिश्रा, श्रीकान्त दर्वे, शिव बिहारी शुक्ला, राम अयोध्या प्रसाद, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, संदीप अग्रवाल, नीरज कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, रेनू श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कुमार अमरेन्द्र एवं अरूण अत्री शामिल हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी की रिक्त पदों के सापेक्ष लोक सेवा आयोग उप्र से प्राप्त चयन समिति की संस्तुति के आधार पर पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों की तैनाती के संबंध में अलग से आदेश निर्गत किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /पीएन द्विवेदी/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story