भाजपा ने संविधान एवं लोकतंत्र को तार तार करने का काम किया : बाबू सिंह कुशवाहा
जौनपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। इंडी गठबंधन समाजवादी पार्टी से लोकसभा के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने रविवार को नगर के एक होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा ने सत्ता में आकर संविधान एवं लोकतंत्र को तार तार करने का काम किया। वहीं नौजवानों को रोज़गार से वंचित कर दिया। इसमें सबसे अधिक नुकसान पीडीए समाज को पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान, आरक्षण को बचाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। ऐसे में हम सभी का आवाहन करते हैं कि इंडी गठबंधन के जनपद की दोनों सीटों को जिताकर केंद्र से भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहिए।
इसी क्रम में केराकत के पूर्व विधायक तूफानी सरोज ने गठबंधन के साथियों से जनपद की दोनों सीटों को जिताने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटें जीतकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को मज़बूती प्रदान करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।