इस्कॉन मंदिर में सूजी के हलवा से 2100 किलो के बने गिरिराज, विदेशी भक्तों ने की पूजा अर्चना

इस्कॉन मंदिर में सूजी के हलवा से 2100 किलो के बने गिरिराज, विदेशी भक्तों ने की पूजा अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
इस्कॉन मंदिर में सूजी के हलवा से 2100 किलो के बने गिरिराज, विदेशी भक्तों ने की पूजा अर्चना


मथुरा, 14 नवम्बर(हि.स.)। वृंदावन तीर्थनगरी में मंगलवार अन्नकूट महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गोवर्धन पूजा पर विभिन्न संप्रदायों के मंदिरों से लेकर घरों तक आराध्य को छप्पन भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। इस्कॉन मंदिर में सूजी के हलवा से विशाल गोवर्धन पर्वत बनाया गया, जिसे मोरपंख, फल और मेवा से सजाया गया। विदेशी भक्तों ने पूजन करते हुए नृत्य किया।

वृंदावन के मंदिरों में गिरिराज धरण के पूजन की परंपरा मंगलवार को देखी गई। परंपरागत तौर तरीकों से इस्कॉन मंदिर में विशाल गोवर्धन महाराज तैयार किए गए, जिसमें सूजी का उपयोग किया गया था। इसे फूलमालाओं के साथ फल और मेवाओं से सजाया गया था। इसकी भक्तों ने परिक्रमा करते हुए विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन करते हुए विदेशी भक्त झूमते नजर आए। यहां बड़ी संख्या में मौजूद कृष्ण भक्तों ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा करते हुए पूजा की।

दोपहर के वक्त आरती की गई। मनोहारी चितवन से शोभायमान गोवर्धन की छटा को निहारकर प्रतीत हो रहा था, जैसे मानो गोवर्धन महाराज स्वयं ही प्रकट होकर भक्तों के भावों को स्वीकार कर रहे हों। पूजन और महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंचगौड़ा दास, विमलकृष्ण प्रभु, त्रिकालांजन प्रभु, रविलोचन प्रभु आदि मौजूद रहे।

वहीं सप्तदेवालयों में प्रमुख राधादामोदर मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव निवेदित किया गया। मंदिर सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि यह ब्रजभूमि का प्रधान पर्व है। इस दिन हमें श्रद्धाभाव से भक्तों के मनोरथों को पूर्ण करने वाले गोवर्धन महाराज का पूजन करना चाहिए। जीव गोस्वामी द्वारा सेवित तथा मंदिर में प्रतिष्ठित गिरिराज शिला की चार परिक्रमा करने से गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर दामोदरचंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा केशवधाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा केशवधाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ केशवधाम के अध्यक्ष नारायणदास अग्रवाल, सांसद हेमामालिनी, निदेशक ललित, राधारमण मंदिर के सेवायत पद्मनाभ गोस्वामी, जिला सरसंघचालक दासबिहारी अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश, ठा. मेघश्याम सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, उपसभापति मुकेश सारस्वत, बसेरा ग्रुप के चेयरमेन रामकिशन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा आदि ने गोवर्धन महाराज का पूजन कर अन्नकूट सहभोज में सहभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story