कौशल विकास मिशन के रोजगार मेले में 210 युवाओं को मिला रोजगार
प्रयागराज, 30 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत मंगलवार को कुल 210 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। इसमें 375 युवाओं ने प्रतिभाग किया था।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में एस.एस कॉन्वेंट हाईस्कूल समिति, प्रशिक्षण केन्द्र विजयनगर हवेलिया झूंसी में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने किया। इस मेले में 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। महापौर ने सभी चयनितों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मेले में विकास खण्ड के 375 युवाओं ने प्रतिभाग किया और 210 युवाओं का विभिन्न कम्पनी में चयन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक एस.के. श्रीवास्तव, डॉ आलोक श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला, जिला कौशल प्रबन्धक अरविन्द चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डीडीयू-जीकेवाई सुभाष सिंह सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।