रक्त शरीर में स्वयं बनता है, इसकी आपूर्ति का कोई विकल्प नहीं : सीएमओ
--रोटरी प्रयागराज संगम के शिविर में 21 यूनिट रक्तदान
प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। मेडिकल साइंस के अनुसार, रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बढ़ने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होती है।
यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय ने रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा रविवार को इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम में कही। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नये सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करते हैं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार बिना किसी परेशानी के रक्तदान कर सकता है।
इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम के सचिव मन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह रोटरी और रोटरैक्ट क्लब द्वारा विश्व रोटरैक्ट सप्ताह मनाया जा रहा है। ’महादान 8.0’ के बैनरतले 13 से 19 मार्च तक विश्व भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 8 वर्ष से चल रहे इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में अब तक 1000 से ज्यादा कैंप एवं एक लाख से ज्यादा ब्लड यूनिट एकत्र हो चुकी हैं। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करने की जिम्मेदारी रोटरी मंडल 3120 को दी गई है। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने आगे बताया कि रोटरैक्ट तथा रोटरी क्लब साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। जिसमें महादान प्रकल्प के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव मंदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम के चेयरमैन अनुराग अस्थाना, पूर्व सचिव ऋषि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ अमित त्रिपाठी, पिंकी मुखर्जी, पवन श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, रविन्द्र शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह, सचिन उपाध्याय, गरिमा सिंह, रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम के अध्यक्ष नितिन चोपड़ा, रोटरी इलाहाबाद साउथ के सचिव राजीव खत्री सहित डॉ रोहित पाण्डेय, डॉ आशीष टण्डन, डॉ आर.के अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।