उत्तर प्रदेश में अब तक 21.69 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद

उत्तर प्रदेश में अब तक 21.69 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में अब तक 21.69 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद


लखनऊ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2183 रुपये प्रति कुंतल और धान ग्रेड-ए 2203 रुपये प्रति कुंतल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 21.69 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है। इस योजना से अब तक लगभग 325534 किसानों को लाभान्वित करते हुए 4087.312 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को 87231.76 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है। खरीद से सम्बन्धित शिकायतें और सुझाव का पंजीकरण टोल फ्री नं0-1800-1800-150 पर दर्ज करायी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story