मुरादाबाद लोकसभा : 21 लाख मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

मुरादाबाद लोकसभा : 21 लाख मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद लोकसभा : 21 लाख मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला










मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा में शुक्रवार को 20 लाख, 56 हजार, 514 मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुरादाबाद लोकसभा में मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, ठाकुरद्वारा, कांठ और बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा शामिल हैं। मुरादाबाद लोकसभा मे पांचों विधानसभाओं में कुल 10 लाख, 92 हजार, 2 पुरूष वोटर और कुल 9 लाख, 64 हजार, 425 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 87 थर्ड जेंडर हैं।

मुरादाबाद लोकसभा की मुरादाबाद नगर विधानसभा में 502 मतदान केंद्र, 2 लाख, 83 हजार, 709 पुरूष वोटर, 2 लाख, 53 हजार, 20 महिला वोटर, 48 थर्ड जेंडर कुल वोट 5लाख, 36 हजार, 777 मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा में 399 मतदान केंद्र, 206586 पुरूष वोटर, 184773 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391371, ठाकुरद्वारा विधानसभा में 408 मतदान केंद्र, 2011050 पुरूष वोटर, 176272 महिला वोटर, 1 थर्ड जेंडर कुल वोट 377323, कांठ विधानसभा में 419 मतदान केंद्र, 207876 पुरूष वोटर, 183440 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391128, बढ़ापुर (बिजनौर जनपद) विधानसभा में 405 मतदान केंद्र, 192781 पुरूष वोटर, 167120 महिला वोटर, 14 थर्ड जेंडर, कुल वोट 359915 हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story