वर्ष 2024 का चुनाव आने वाले एक हजार वर्षों के लिए मजबूत नींव रखेगा : डॉ. विशेष गुप्ता
- मुरादाबाद लोकसभा 6 की देहात विधानसभा 27 की संचालन समिति की बैठक में बोले लोकसभा संयोजक
मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा 6 की देहात विधानसभा 27 की संचालन समिति की बैठक रविवार को रामगंगा विहार स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद लोकसभा संयोजक व उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता रहे।
डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने की कल्पना के साथ कहा है कि 2024 का चुनाव आने वाले एक हजार वर्षों के लिए मजबूत नींव रखने वाला साबित होगा। मुरादाबाद लोकसभा सीट को हमें देश में सर्वाधिक मतों से जीत वाली लोकसभा सीट बनाना हैं। यह तभी संभव होगा जब हम लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करके आएंगे। इसके लिए हमें सर्वप्रथम बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों को कार्यशील बनाए रखना है। 11 सदस्यीय बूथ समिति के ऊपर पूरे बूथ की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है, वहीं पन्ना प्रमुख पर 60 मतदाताओं के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है। इन वोटरों से उसे निरंतर संपर्क बनाए रखना है।
डॉ. विशेष गुप्ता ने आगे कहा कि इसके अलावा लाभार्थियों से संपर्क, वरिष्ठ मतदाताओं से संपर्क, नवमतदाताओं से संपर्क, प्रबुद्ध वर्ग से भी हमें संपर्क बनाए रखना है।
देहात विधानसभा संयोजक अमित शर्मा ने कहा कि कमजोर बूथों पर हमें विशेष ध्यान देना है। अपना बूथ सबसे मजबूत की रणनीति पर हमें कार्य करना हैं। बूथ स्तर पर सभी से संपर्क कर राज्य और केन्द्र सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करें।अध्यक्षता देहात विधानसभा संयोजक अमित शर्मा ने व संचालन मंडल महामंत्री योगेश गुप्ता ने किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति, संजय यादव, आलोक सैनी, योगेश गुप्ता, विशाल शुक्ला, राजीव गुप्ता, बंटी सैनी, पिंकू गुप्ता आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।