श्रीराम के दर्शन को 2000 राम भक्त 35 बसों से अयोध्या रवाना
- सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर राम भक्तों को किया रवाना
हमीरपुर, 09 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने शनिवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के दर्शन के लिए राम भक्तों को भाजपा कार्यालय से भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया।
जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को 35 बसों के माध्यम से 2000 श्री राम भक्तों को प्रभु श्रीराम दर्शन हेतु भेजा गया। मैं भी बस द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभु श्रीराम दर्शन के लिए जा रहा हूं। ऐसे पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम के भक्त बड़े ही उत्साहित दिखे और जय जय श्रीराम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और योगी मोदी जिंदाबाद का उद्घोष करते नजर आए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा लक्ष्मी रतन साहू, जिला मीडिया प्रभारी अभिनव तिवारी, किशन व्यास, स्वामी प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, राधा चौरसिया, शिवेंद्र सिंह, गुरु प्रताप सिंह परिहार, जिला महामंत्री रोहित शिवहरे, रेखा चंदेल, सिद्धार्थ सिंह, इंद्रप्रकाश बाजपेई, चक्रवर्ती शुक्ला, कार्तिक तिवारी, योगेंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, वेद प्रकाश आर्य, आशुतोष शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।