सभी विकास खण्डों में बनेंगे दो सौ ओपन जिम

WhatsApp Channel Join Now
सभी विकास खण्डों में बनेंगे दो सौ ओपन जिम


सीतापुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)।जनपदवासियों को स्वस्थ जीवनशैली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को जनपद के समस्त विकास खण्डों में लगभग 200 ओपेन जिम स्थापित किए जाने की घोषणा की है। इन ओपेन जिमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राकृतिक वातावरण में निःशुल्क व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रस्ताव के अनुसार जनपद के सभी विकास खण्डों—सिधौली, महमूदाबाद, ऐलिया, बेहटा, बिसवां, गोंदलामऊ, हरगांव, कमसण्डा, खैराबाद, लहरपुर, मछरेहटा, महोली, मिश्रिख, पहला, परसेण्डी, पिसावां, रामपुरमथुरा, रेउसा तथा सकरन में प्रत्येक में 10-10 ओपेन जिम बनाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि ओपेन जिमों की स्थापना से ग्रामीण युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ रहने का अवसर मिलेगा। नियमित व्यायाम से तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी तथा बिना किसी आर्थिक बोझ के लोग अपनी क्षमता, इच्छा और समय के अनुसार व्यायाम कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक वातावरण और ताजी हवा में व्यायाम स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही, ओपेन जिम सामाजिक मेल-मिलाप को भी बढ़ावा देंगे, जिससे आपसी सम्पर्क मजबूत होंगे और स्वस्थ समाज के निर्माण में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story