ट्रिपल आईटी : खेल उत्सव में देश के 20 ट्रिपल आईटी प्रतिभाग करेंगे

ट्रिपल आईटी : खेल उत्सव में देश के 20 ट्रिपल आईटी प्रतिभाग करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी : खेल उत्सव में देश के 20 ट्रिपल आईटी प्रतिभाग करेंगे


प्रयागराज, 02 मार्च (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), इलाहाबाद में नौ मार्च से खेल प्रतियोगिता “अस्मिता” का आयोजन झलवा परिसर में किया जा रहा है। जिसमे देश के बीस ट्रिपल आईटी प्रतिभाग करेंगे।

ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावाने ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष का उत्सव नौ मार्च से 15 मार्च तक होने वाला है, जिसमें 1700 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों के भागीदारी की उम्मीद है। यह खेल महोत्सव अब तक का ट्रिपल आईटी का सबसे बड़ा उत्सव है। इसमें खेल प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

इंटर ट्रिपल आईटी स्पोर्ट्स फेस्ट के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस उत्सव को सफल बनाने के लिए छह से अधिक समितियों का गठन किया गया है। इस दौरान कई ट्रिपल आईटी के निदेशक भी उपस्थित रहेंगे। एथलेटिक कौशल के अलावा पारम्परिक खेल गतिविधियों-क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि के साथ-साथ वाटर पोलो और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है ।

छात्र समिति के दोनों समन्वयक हर्ष कुमार और निमिष राजुरकर ने बताया कि हम शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और टीम वर्क, लचीलापन और मूल्यों को स्थापित करने के लिए इंटर ट्रिपल आईटी स्पोर्ट्स मीट 2024 की मेजबानी करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि उत्सव की तकनीकी शाखा ने एक व्यापक वेबसाइट और ऐप शुरू किया है, जो जल्द ही वास्तविक समय के अपडेट और जानकारी प्रदान करने के लिए लाइव होगा। वेबसाइट पहले से ही लाइव है और कोई भी इसे 'asmita.iiita.ac.in' पर देख सकता है। इसके अलावा जो लोग व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सकते उनकी सुविधा के लिए सभी कार्यक्रमों को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story