पहल: 20 शिक्षक सीख रहे बच्चों को रोचक तरीके से गणित और भाषा पढ़ाने का गुर
वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के सुदूर इलाकों के साथ ईंट भट्ठों पर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए 20 शिक्षक रोचक तरीके से गणित और भाषा पढ़ाने का गुर सीख रहे है। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की पहल पर प्रारंभिक कक्षाओं में रोचक तरीके से गणित और भाषा पढ़ाने की विधि सिखाने के लिए दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला भंदहाकला में चल रही है।
शनिवार को इस प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यशाला में गणित विषय को खेल, गीत और रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढाने की तकनीक पर अभ्यास कराया गया। साथ ही प्रारंभिक स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सीखने के लिए रुचिकर विधियां बताई गई। कार्यशाला में प्रशिक्षक दीन दयाल सिंह ने छोटे बच्चों को संख्या पहचान, जोड़, घटाना गुणा और भाग करने की रोचक तकनीक सिखाई। वहींं, अमित कुमार ने कहानियों के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की रूचि जागृत करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार ने बाल पुस्तकालय के महत्व के बारे में बताते हुए बच्चों में किताबें पढने की रुचि विकसित करने की विधि समझाई।
ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि प्रायः बच्चे गणित को कम रुचिकर और उबाऊ समझ कर उससे दूर भागते हैं। जिससे बड़े होने उनके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है। गणित हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है । इसे रुचिकर तरीके तरीके से पढाने और समझाने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये कुल 20 प्रतिभागी शिक्षक शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।