जेईई (मेंस) में आकाश एजुकेशनल के 20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

जेईई (मेंस) में आकाश एजुकेशनल के 20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल
WhatsApp Channel Join Now
जेईई (मेंस) में आकाश एजुकेशनल के 20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल


- जमान हुसैन 99.97 परसेंटाइल पाकर प्रदेश में प्रथम

प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने प्रयागराज से अपने 20 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा की है। जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले जमान हुसैन ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 500 हासिल कर ऑल इंडिया में पांचवी एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह जानकारी गुरुवार को आकाश एजुकेशनल के अभिलाष पटेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मेहेर गुप्ता ने 99.91, आर्यन सोनी ने 99.89, उत्कर्ष सिंह ने 99.87, समृद्धि सुमन ने 99.78 और नैतिक जायसवाल ने 99.57 परसेंटाइल हासिल किए। साथ ही अन्य 14 स्टूडेंट्स ने 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों की घोषणा की।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, डॉ. एच.आर. राव ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें। जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है। जेईई मेंस भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story