20 जनवरी को होगी नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
20 जनवरी को होगी नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा








- जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने दी जानकारी

- 80 सीटों के लिए 2213 छात्र-छात्राओं ने कराया है पंजीकरण

मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद में 20 जनवरी को कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कक्षा 6 की 80 सीटों के लिए 2213 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार गौड़ ने आगे बताया कि ठाकुरद्वारा नगर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज कुंदरकी, पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद, जेएल इंटर कॉलेज कुंदरकी, शंकर सहाय हर सहाय इंटर कॉलेज बिलारी, राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 16 जनवरी को परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story