20 फरवरी को मुरादाबाद आएंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव
मुरादाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को मुरादाबाद जनपद में आएंगे। पूर्व सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति मांगने का प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है।
सपा के जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने रविवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीती 4 फरवरी को मुरादाबाद आना था और जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा से पार्टी के विधायक नवाब जान के बेटे के शादी समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन उस दिन मौसम खराब होने के चलते पूर्व सीएम वैवाहिक समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, इसलिए अब वह 20 फरवरी को मुरादाबाद आएंगे और ठाकुरद्वारा स्थित विधायक नवाब जान के घर जाएंगे। इसके बाद मुरादाबाद के निजी अस्पताल में संभल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का हालचाल लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।