हाईवे ओवर ब्रिज से अनियंत्रित कार के नीचे गिरने से दो की गई जान, एक घायल

हाईवे ओवर ब्रिज से अनियंत्रित कार के नीचे गिरने से दो की गई जान, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
हाईवे ओवर ब्रिज से अनियंत्रित कार के नीचे गिरने से दो की गई जान, एक घायल


हाईवे ओवर ब्रिज से अनियंत्रित कार के नीचे गिरने से दो की गई जान, एक घायल


कानपुर,01 अप्रैल (हि.स.)। हनुमन्त विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को नौबस्ता से बर्रा की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर कार हाईवे पुल से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल एक व्यक्ति का उपचार जारी है।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि हाईवे पर नौबस्ता चौराहे से बर्रा की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के ऊपर से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। कार में सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नजदीकी अस्पताल धन्वंतरी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने की वजह से तीनों को हैलट अस्पताल के लिए भेज दिया। उनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि एक व्यक्ति का उपचार जारी है। मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पहचान होते ही परिवार तक खबर दी जाएगी। हाईवे से नीचे गिरी कार का नम्बर यूपी 61 ए आर 1220 है। कार के नम्बर से उसके स्वामी का भी पता लगाने का प्रयास जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story