दो दोस्तों की हत्या करने का आरोपित स्मैक बेचते गिरफ्तार, जेल
Apr 21, 2025, 22:10 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। दो दोस्तों की हत्या करने वाले आरोपित फैजान को स्मैक बेचने वाले आरोपित थाना सिविल लाइंस के हरथला विद्यानगर निवासी सचिन को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से करीब दस हजार रुपये से अधिक कीमत की स्मैक बरामद हुई है।
थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपित सचिन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तीन दिन पहले सिविल लाइंस के भटावली में अपने दोस्त आसिफ की हत्या करने वाले पाकबड़ा निवासी फैजान को सचिन ने ही स्मैक बेची थी। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

