माताटीला बांध के खाेले गये बीस द्वार, छोड़ा गया 2.74 क्यूसेक पानी
झांसी, 05 अगस्त (हि.स.)। मप्र के विदिशा समेत झांसी में बेतवा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण बेतवा समेत अन्य नदियां उफान पर हैं। इस स्थिति को देखते हुए रविवार की देर रात को माताटीला बांध के बीस द्वार खोल दिए गए। जिसमें बांध से 2.74 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया है।
बेतवा नदी उफान पर है और इसे देखते हुए प्रशासन ने नीचले इलाकों के लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। ऐसे गांव जो नदी किनारे हैं और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए बांध के गेटों को खोला गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगस्त में माताटीला बांध को 306.81 मीटर तक भरा जाएगा। माताटीला बांध से पानी छोड़ने के बाद सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया है। पारीछा बांध और लहचूरा बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं। अगले चार-पांच दिनों तक सुकुवां-ढुकुवां से पानी का बहाव जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।