यूपी-112 के द्वितीय चरण के लिए 2.39 अरब करोड़ रुपये जारी

यूपी-112 के द्वितीय चरण के लिए 2.39 अरब करोड़ रुपये जारी
WhatsApp Channel Join Now
यूपी-112 के द्वितीय चरण के लिए 2.39 अरब करोड़ रुपये जारी


लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को यूपी-112 के द्वितीय चरण के चरण के सिस्टम इन्टीग्रेटेर के लिए दो अरब 39 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी गयी है।

प्रमुख सचिव गृह संजय पसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत यूपी-112 के द्वितीय चरण के सिस्टम इन्टीग्रेटेर के लिए दो अरब 39 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के आदेश निर्गत किए गये हैं। इसके अलावा जनपद बाराबंकी के थाना बड्डूपुर में 48 क्षमता के हॉस्टल, बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ 13 लाख 18 हजार रुपये व 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य के लिए 59 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि निर्गत कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये गये हैं। यह भी निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनों का बेहतर उपयोग हो सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को दण्डित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story