प्रदेश में सवा दो लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, डेढ़ लाख मीट्रिक टन खरीदे मोटे अनाज

प्रदेश में सवा दो लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, डेढ़ लाख मीट्रिक टन खरीदे मोटे अनाज
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में सवा दो लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, डेढ़ लाख मीट्रिक टन खरीदे मोटे अनाज


लखनऊ, 16 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2183 रुपये प्रति कुंतल और धान ग्रेड-ए 2203 रुपये प्रति कुंतल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है। वहीं 1.06 लाख मीट्रिक टन मोटे अनाज की खरीद हुई है।

विभिन्न धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 2.35 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया गया है। इस योजना से अब तक लगभग 38014 किसानों को लाभान्वित करते हुए 425.89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। गुरुवार को लगभग 14614 मीट्रिक टन खरीद हुई है। धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतें और सुझाव का पंजीकरण टोल फ्री नं0-1800-1800-150 पर दर्ज करायी जा सकती हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोटे अनाज के तहत अब तक 106901.27 मीट्रिक टन से अधिक हुई मोटे अनाज की खरीद कर ली है। इस योजना के तहत 100031.32 मीट्रिक टन बाजरा, 4040.55 मीट्रिक टन मक्का और 2829.40 ज्वार की खरीदा गया है।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस वर्ष समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से बाजरा, 2090 रूपये प्रति कुन्तल की दर से मक्का और 3180 रुपये प्रति कुन्तल की दर से हाइब्रिड ज्वार और 3225 रूपये प्रति कुन्तल की दर से ज्वार मालदाण्डी की खरीद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story