बीडा को साकार रूप देने के लिए 04 जनवरी को कमिश्नरी में होगी पहली बैठक

बीडा को साकार रूप देने के लिए 04 जनवरी को कमिश्नरी में होगी पहली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
बीडा को साकार रूप देने के लिए 04 जनवरी को कमिश्नरी में होगी पहली बैठक












झांसी में हो चुकी है बीडा के सीईओ सहित कई अफसरों की तैनाती

झांसी, 03 जनवरी(हि. स.)। बुंदेलखंड को योगी सरकार की सौगात बीडा को साकार रूप देने के लिए तेज गति से कदम आगे बढ़ाया जा रहा है और बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की पहली बोर्ड बैठक 04 जनवरी को होने जा रही है। यह बैठक झांसी कमिश्नरी स्थित सभागार में आयोजित होगी और इसमें बीडा के अधिकारियों सहित मंडल और जिले के संबंधित अफसर मौजूद रहेंगे।

बोर्ड बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में जमीन अधिग्रहण से जुड़े प्रस्ताव पर मुख्य रूप से चर्चा होगी और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश होगी। बैठक में मंडलायुक्त, डीएम, एडीएम, सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम और राजस्व सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। इससे पहले तेज गति से कदम बढ़ाते हुए यूपी सरकार ने बीडा के सीईओ की नियुक्ति करके झांसी में तैनाती भी कर दी है। झांसी में बीडा के लिए स्थानीय कार्यालय की भी तलाश की जा रही है और प्रस्ताव आमंत्रित किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी के रक्सा क्षेत्र में 33 गाँव में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के स्थापना की घोषणा की है, जिस पर बेहद तेज गति से क्रियान्वयन की कोशिश की जा रही है। बीडा के विशेष कार्यकारी अधिकारी लाल कृष्ण ने बताया कि बैठक में बीडा, राजस्व, प्रशासन और संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story