स्मार्टफोन का प्रयोग देश, समाज व शैक्षिक प्रगति के लिए : केशरी देवी पटेल
--इविवि में 196 स्मार्टफोन का हुआ वितरण
प्रयागराज, 29 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गौरवशाली परम्परा रही है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन पाये छात्र सदैव इस गौरवशाली परम्परा को कायम रखेंगे। आज प्राप्त होने वाले स्मार्टफोन का प्रयोग उन्हें देश, समाज और अपनी शैक्षिक प्रगति के लिए करना चाहिए।
यह बातें मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल ने बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना तथा डीजी शक्ति के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहीं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन, ऑनलाइन शिक्षा की सर्वसुलभ उपलब्धता और नवोन्मेष की दृष्टि से आज छात्रों को प्राप्त होने वाला स्मार्टफोन महत्वपूर्ण साधन बनेगा। उन्होंने कहा आज लर्निंग प्रोसेस में तकनीकी, स्मार्टफोनों का अत्यधिक महत्व बढ़ा है। छात्रों को स्वयं जानना चाहिए और अपने भविष्य निर्माण के लिए अनवरत प्रयत्न करना चाहिए।
इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि कार्यक्रम में स्नातक छात्रों को कुल 196 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिसमें कुलपति और सांसद ने 30 स्मार्ट फोन का वितरण किया और बाद में बचे हुए स्मार्ट फोन का वितरण प्रो. शांथी सुंदरम, प्रो. बेचन शर्मा, प्रो. एस.आई.रिज़वी, प्रो. शिवमोहन प्रसाद, प्रो. आर.के.सिंह, प्रो. के.एन.उत्तम ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शांथी सुंदरम के निर्देशन में हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।