मुरादाबाद से 19 सीटर विमान उड़ाने को तैयार, फ्यूल स्टेशन की बाधा आ रही आड़े
- एक सप्ताह तक फ्यूल स्टेशन बनाने की अनुमति मिलने की उम्मीद
मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती के साथ मुरादाबाद में 80 दिन पहले 10 मार्च को हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ था। मुरादाबाद को छोड़कर अन्य स्थानों से उड़ान शुरू हो गई लेकिन मुरादाबाद के हिस्से में निराशा हाथ आई। पहले कंपनी के पास एयरक्राफ्ट की कमी थी लेकिन अब कंपनी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इंडोनेशिया के पायलट भी मुरादाबाद से 19 सीटर विमान उड़ाने को तैयार हैं लेकिन फ्यूल की बाधा समाप्त नहीं हो रही है। एक सप्ताह तक फ्यूल स्टेशन बनाने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। यदि ऐसा हुआ तो निजी कंपनी का दावा है कि जून के अंत में उड़ान शुरू हो जाएगी।
मुरादाबाद के लोगों को पीतलनगरी से उड़ान का सपना पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से उड़ान की राह में फ्यूल स्टेशन रोड़ा बना हुआ है। एचपीसीएल कंपनी को डीजीसीए की ओर से अब तक अनुमति नहीं मिली है। फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हम उड़ान के लिए तैयार हैं लेकिन पहले फ्यूल की व्यवस्था तो हो। फ्लाई बिग प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हमारा सेटअप भी तैयार है। उम्मीद है एचपीसीएल कंपनी को एक सप्ताह के अंदर फ्यूल स्टेशन बनाने की अनुमति मिल जाएगी। फ्यूल स्टेशन बनते ही हम मुरादाबाद से उड़ान शुरू कर देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।