एनसीआर मुख्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर 18 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत

एनसीआर मुख्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर 18 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत
WhatsApp Channel Join Now
एनसीआर मुख्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर 18 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत


एनसीआर मुख्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर 18 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत


प्रयागराज, 26 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राष्ट्र का 75वां गणतंत्र दिवस भव्यता, उल्लास, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल ने झंडा फहराने के उपरान्त परेड की सलामी ली और रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट और गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 रेलवे कर्मियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर रविन्द्र गोयल ने गणतंत्र दिवस के बैनर के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने हमारे महान राष्ट्र के 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

75वें गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक का संदेश यू-ट्यूब लिंक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ते का प्रदर्शन और महिला रेल सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें देश भक्ति गीत मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे मोती रंजीत गुप्ता, संदीप कुमार, रमाशंकर यादव द्वारा मंजू जोशी के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड द्वारा तथा मिताली वर्मा तथा अपराजिता पटेल के निर्देशन में टेंडरफीट के बच्चों द्वारा मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए।

75वें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों में वरिष्ठ खण्ड इंजीनियर ड्राइंग व डिजाइन प्रवीण नेवालकर, अवर अभियंता झांसी अमित कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर आदित्य सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह, यातायात निरीक्षक सुधाकर द्विवेदी, ट्रैकमैन विशाल कुमार व राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर झांसी, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ग्वालियर अमित चतुर्वेदी, उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य सुनील कुमार नरवरिया, एस.एस.ई प्रदीप सिंह, वरिष्ठ खंड अभियन्ता सिग्रल धीरेन्द्र कुमार, सिद्धनाथ पाटीदार निरीक्षक, रविन्द्र सिंह सहायक लोको पायलट, देवीदास पवार एस.एस.ई झांसी कारखाना, धनंजय रहालकर एस.एस.ई सिथौली कारखाना, राकेश कुमार वरिष्ठ टेकनीशियन, प्रशांत सिंह तोमर एस.एस.टी आगरा कैंट शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story